भोपाल , दिसंबर 11 -- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन नई दिल्ली की प्रोफेसर सुरभि दहिया को पुष्पेंद्र पाल सिंह मास कम्युनिकेशन एंड पीआर टीचर अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 13 से 15 दिसंबर 2025 तक देहरादून में आयोजित 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस में प्रदान किया जाएगा।

प्रो. दहिया को इस उपलब्धि पर पीआरएसआई के भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, सचिव डॉ. पंकज मिश्रा, कोषाध्यक्ष के.के. शुक्ला सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने बधाई दी है।

प्रो. सुरभि दहिया भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में मीडिया बिजनेस स्टडीज विभाग की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष हैं। इससे पूर्व वे अंग्रेजी पत्रकारिता और विज्ञापन-जनसंपर्क की पाठ्यक्रम निदेशक, छात्र कल्याण डीन तथा 'कम्युनिकेटर' पत्रिका की संपादक भी रह चुकी हैं। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

प्रो. दहिया आईएएमसीआर की फैकल्टी एंबेसडर, अंतर्राष्ट्रीय परिषद की निर्वाचित सदस्य तथा दक्षिण एशियाई संचार संघ की उपाध्यक्ष हैं। वर्ष 2017 में उन्हें अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा भारत से एसयूएसआई स्कॉलर के रूप में चयनित किया गया था, जिसके तहत उन्होंने ओहियो विश्वविद्यालय में स्टडी ऑफ द यूनाइडेट स्टेट्स इंस्टीट्यूट में भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) जनसंपर्क और संचार के क्षेत्र में कार्यरत प्रोफेशनल्स की राष्ट्रीय स्तर की 70 वर्षीय संस्था है। इसके देशभर में अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रांची, सिंगरौली, शिमला, तिरुपति, वाराणसी, विशाखापत्तनम, जम्मू, अमरावती और वर्धा सहित 24 चैप्टर सक्रिय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित