नयी दिल्ली , दिसंबर 12 -- सात साल के लंबे अंतराल के बाद फ्रेंचाइजी-बेस्ड प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) अगले साल जनवरी में फिर से शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कोविड महामारी और प्रबंधन के मुद्दों की वजह से चार सीजन के बाद इस रोमांचक लीग को बंद कर दिया गया था।

यह अपनी तरह की नौ भार वर्ग की लीग, जिसमें एमेच्योर रेसलिंग के साथ आकर्षक नगद पुरस्कार भी शामिल हैं। लीग में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू ) के नियमों का पालन किया जाएगा।

इसमें हिस्सा लेने वाले एथलीट में ओलंपिक मेडलिस्ट, विश्व चैंपियन और भारत और 20 से अधिक देशों के शीर्ष राष्ट्रीय पहलवान शामिल हैं।

भारतीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के मिश्रण वाली छह फ्रेंचाइजी-बेस्ड टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। लगभग 300 पहलवान नीलामी के लिए पंजीकरण कर चुके हैं। बोली की तारीखें जल्द ही घोषणा की जाएंगी।

पीडब्ल्यूएल के मुख्य कार्यकारी अखिल गुप्ता ने कहा कि लीग की मेजबानी दिल्ली करेगी। जबकि छह फ्रेंचाइजी की प्रक्रिया चल रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि लीग में हिस्सा लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय पहलवानों से पहले ही संपर्क किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित