ललितपुर , नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश के ललितपुर में गुरूवार को परिजनों द्वारा प्रेम विवाह करने से मना करने पर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मुहल्ला तालाबपुरा निवासी जूली (19) का प्रेम प्रसंग सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मुहल्ला चौकाबाग निवासी एक लडके से चल रहा था और वह उससे प्रेम विवाह करना चाहती थी, जब परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने जूली को प्रेम विवाह करने से मना कर दिया।

इसके बाद जूली ने कमरे के अंदर जाकर साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस दौरान उसके पिता और भाई घर से बाहर गए हुए थे एवं उसकी मां व भाभी घर के बाहर बैठी हुई थी।

बच्चे खेलते हुये अंदर गये तो पीछे वाले कमरे का दरवाजा बंद था। दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो जूली साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर लटक रही थी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के सहयोग से जूली को फांसी के फंदे से नीचे उतरा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर जांच प्रारम्भ कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित