नयी दिल्ली , दिसम्बर 11 -- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा पार्टी महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल के नेतृत्व में गुरुवार को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने तथा 14 दिसंबर को यहां हो रही पार्टी की रैली को लेकर विचार विमर्श किया गया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक खासकर रविवार को यहां होने वाली पार्टी की रैली को लेकर बुलाई गई थी जिसमें उप्र कांग्रेस की भूमिका पर भी चर्चा की गयी। माना जा रहा है कि बैठक में शीर्ष नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व के बारे में भी प्रदेश के नेताओं को टटोलने का प्रयास भी किया। सूत्रों ने कहा कि यह समीक्षा बैठक थी जिसमें पार्टी को प्रदेश में मजबूत करने की रणनीति पर विशेष चर्चा की गयी।
श्री वेणुगोपाल तथा श्रीमती वाड्रा के अलावा इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार बैठक में लगभग सभी जिलों के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित