भरतपुर , जनवरी 02 -- कांग्रेस महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा राजस्थान के रणथंभौर में तीन दिन ठहरने के बाद शुक्रवार को परिवार सहित दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।
सूत्रों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुश्री वाड्रा का काफिला रणथंभौर स्थित होटल शेरबाग से बाहर निकला और सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। वह 30 दिसम्बर को अपने परिवार के साथ निजी दौरे पर रणथंभौर आई थीं। उनके साथ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटा रेहान वाड्रा, बेटे की मंगेतर अविवा बेग, बेटी मिराया सहित परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी मौजूद थे।
यह निजी दौरा इस बार खासतौर पर रेहान वाड्रा और अविवा बेग की सगाई को लेकर चर्चा में रहा , हालांकि गांधी-वाड्रा परिवार के किसी भी सदस्य ने इस सगाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित