भरतपुर, सितम्बर 29 -- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार काे निजी दौरे पर राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर बाघ अभयारण्य पहुंची।

सूत्रों ने बताया कि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के अभयारण्य पहुंचने पर होटल प्रबंधन की ओर से उनका राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। इससे पहले सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर के रास्ते में उनके काफिले की सुरक्षा के लिए जगह जगह माकूल इंतजाम किये गये थे।

होटल सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा तीन चार दिन तक रणथम्भौर में ही ठहरेंगी। इस दौरान वह रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में भ्रमण करेंगी। सवाई माधोपुर में उनके दौरे के चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित