भरतपुर , अक्टूबर 02 -- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने चार दिवसीय निजी प्रवास के बाद गुरुवार को रणथम्भौर से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि 29 सितम्बर को अपने बेटे रेहान और बेटी मिराया के साथ रणथम्भौर पहुंची श्रीमती प्रियंका ने इस बीच रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में सफारी भ्रमण से परहेज किया वहीं राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाए रखी। उन्होंने कांग्रेस के किसी नेता या कार्यकर्ता से भी मुलाकात नहीं की और पूरा समय अपने परिवार संग होटल में ही बिताया।

श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के परिवार के साथ रणथंभौर से दिल्ली की रवानगी के समय एवं प्रवास के दौरान प्रशासन ने उनके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित