कोलंबो , दिसंबर 11 -- श्रीलंका सरकार ने 'देश में प्राथमिक हेल्थकेयर व्यवस्था को मज़बूत करने के मकसद से' विश्व बैंक समूह के अंतरराष्ट्रीय विकास संगठन के साथ 15 करोड़ डॉलर की निधि के लिये एक वित्तीय समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

श्रीलंकाई सरकार ने समझौता होने के बाद कहा कि यह निधि देश के प्राथमिक हेल्थकेयर के विकास की देशव्यापी परियोजना को वित्तपोषित करेगी।

न्यूज़ वायर की रिपोर्ट के अनुसार, यह परियोजना 2024 से 2028 तक श्रीलंका के सभी जिलों में चलेगी और मुख्य रूप से गैर-संक्रामक बीमारियों के रोकथाम एवं प्रबंधन, बुजुर्गों और प्रशामक देखभाल के विस्तार, सामुदायिक स्तर की सेवाओं को मज़बूत करने और जलवायु संबंधी आपातकाल की तैयारी में सुधार पर ध्यान केंद्रित करेगी।

योजना के नियोजन चरण के दौरान पहचानी गई एक बड़ी चुनौती फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों की यातायात सुविधाओं की कमी थी। कैबिनेट मंत्रियों ने इस रुकावट को दूर करने के लिए स्वास्थ्य और जनसंचार मंत्री के एक प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है, जिसके तहत फील्ड में परिचालन समर्थन के लिये घर पर देखभाल को बढ़ावा देने, समुदाय तक पहुंच बढ़ाने और मेडिकल सप्लाई एवं कचरे के सुरक्षित परिवहन को सुनिश्चित करने के लिये बड़ी संख्या में गाड़ियों की खरीद की जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक मंज़ूर किए गए बेड़े में 26 मेडिकल कचरा परिवहन लॉरी, 26 डबल कैब गाड़ियां, पांच दस-सीटों वाली वैन, दो बसें जिनमें हर एक में 42 सीटें हैं, दाइयों के लिये 2,891 स्कूटर, सरकारी नर्सों के लिए 200 से ज़्यादा स्कूटर और स्वास्थ्य निरीक्षकों के लिए 1,350 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। इसके अलावा प्रयोगशाला सेवाओं के लिए 200 स्कूटर, मेडिकल आपूर्ति प्रभाग के लिए फ्रिज वाले 20 ट्रक, आठ फोर्कलिफ्ट, आदि की खरीद भी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित