गांधीनगर , अक्टूबर 03 -- गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शुक्रवार को कहा कि किसानों को उनके जहरमुक्त उत्पादों का उचित बाजार और उचित मूल्य मिले, इसके लिए प्राकृतिक कृषि उत्पादों की बिक्री व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना आवश्यक है।

श्री देवव्रत की अध्यक्षता में राजभवन में राज्य में प्राकृतिक कृषि से संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिए आज एक महत्त्वपूर्ण राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कृषि मंत्री राघवजीभाई पटेल भी उपस्थित रहे। बैठक में उन्होंने कहा कि किसानों को उनके जहरमुक्त उत्पादों का उचित बाजार और उचित मूल्य मिले, इसके लिए प्राकृतिक कृषि उत्पादों की बिक्री व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना आवश्यक है। जब ग्राहकों में अपने स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक ऐसे जहरमुक्त उत्पादों के प्रति विश्वास उत्पन्न होगा, तो वह इन वस्तुओं को खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकाने के लिए भी तैयार होंगे।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के नेतृत्व में प्रारंभ किए गए राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन में गुजरात अग्रणी रहेगा और इस मिशन का नेतृत्व करेगा। उन्होंने प्राकृतिक खेती के लिए आवश्यक जीवामृत और घनजीवामृत जैसे इनपुट्स की गुणवत्ता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। यदि इनपुट्स की गुणवत्ता अच्छी नहीं होगी, तो किसानों को उचित परिणाम नहीं मिलेंगे, जिससे वह निराश हो सकते हैं।

प्राकृतिक कृषि के आधार स्तंभ समान देशी गायों की संख्या बढ़ाने और उनकी नस्ल में सुधार के लिए सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि राज्यभर में सेक्स-सॉर्टेड सीमेन आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए ज्यादा उपयुक्त व्यवस्था की जानी चाहिए।

राज्यपाल ने गुजरात के कृषि विश्वविद्यालयों को प्राकृतिक कृषि के क्षेत्र में सतत् अनुसंधान करने और उसके परिणाम किसानों तक पहुंचाने के लिए मार्गदर्शन दिया। साथ ही सोशल मीडिया, स्थानीय समाचार पत्र, किसानों की सफलता की कहानियां तथा सफल किसानों के खेतों पर प्रत्यक्ष प्रदर्शन के माध्यम से जन-जागरूकता बढ़ाने पर भी बल दिया।

श्री आचार्य देवव्रत ने कहा कि प्राकृतिक कृषि केवल किसानों के लिए ही नहीं, बल्कि पर्यावरण की गुणवत्ता, जन-स्वास्थ्य और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। इस मिशन को सफल बनाना समय की मांग है और इसके लिए सभी को निष्ठापूर्वक कार्य करने का उन्होंने आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित