प्रयागराज , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में एक नवजात शिशु का शव नहर में तैरता हुआ मिला है। यह घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है,मांडा के बरहा कला गाँव के पास एक नहर में बच्चे का शव दिखने के बाद हड़कम्प मच गया।
राहगीरों ने नहर में शव को तैरता देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को नहर से बाहर निकालवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये नवजात शिशु किसका है किसी को कोई जानकारी नही हो पा रही हैपुलिस सूत्रों का कहना है की इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। पुलिस शिशु की मौत के कारणों का पता लगाने और आगे की कार्रवाई करने का प्रयास कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित