प्रयागराज, सितम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के अल्लापुर क्षेत्र में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि अल्लापुर के अमिताभ बच्चन चौराहे के पास हिस्ट्रीशीटर साजन मेहतर (35) की बीती रात ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि साजन का मोहल्ले के ही रहने वाले सिकंदर और उसके साथियों से शुक्रवार रात किसी बात पर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में पहले कहासुनी और फिर मारपीट भी हुई, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया।

थोड़ी देर बाद सिकंदर अपने छह-सात साथियों के साथ दोबारा पहुंचा और साजन पर हमला बोल दिया। आरोप है कि आरोपियों ने साजन के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमले की बर्बरता ऐसी थी कि साजन की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मृतक के परिजनों और मोहल्ले के लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस का कहना है कि साजन स्वयं भी हिस्ट्रीशीटर था और जॉर्जटाउन थाने में उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। आरोपी पक्ष का भी आपराधिक इतिहास सामने आया है।

पर पुलिस उपायुक्त नगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में चार टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित