प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के कोरांव क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाइक सवार युवकों ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया।

छात्र स्कूल से साइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसे जबरदस्ती रोक लिया। छात्र के रुकते ही आरोपियों ने बात किए चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। मौके पर जुटे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और छात्र को पहले कोरांव सीएचसी फिर प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेजा गया। पुलिस जांच कर रही है।

पूरा मामला कोरांव थाना क्षेत्र का है।छात्र के पिता किसान, मां गृहिणी कोरांव कस्बा निवासी 15 साल का छात्र संस्कार शुक्ला स्थानीय गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र है। उसके पिता खेती करते हैं और मां गृहिणी हैं। परिजनों के मुताबिक, वह पढ़ाई में अच्छा और स्वभाव से शांत है। रोज की तरह सोमवार सुबह भी वह साइकिल से स्कूल गया था।स्कूल से लौटते समय रास्ते में रोककर बदमाशों ने हमलाकर के घायल कर दिया। घटना करीब दोपहर दो बजे स्कूल की छुट्टी के बाद का है।

पुलिस घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। दिनदहाड़े छात्र पर हुए हमले के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। सहायक पुलिस उपायुक्त संत प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की तलाश में कई संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित