प्रयागराज , दिसंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के करछना क्षेत्र में सोमवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक सर्राफ को गोली मार कर जेवरात लूट लिये।

पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने मंगलवार को बताया कि आभूषण विक्रेता चंदन सोनी बीती रात दुकान बंद कर घर जा रहा था कि रास्ते में बदमाशों ने उससे गहनो से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर उन्होने कारोबारी को गोली मार कर घायल कर दिया। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसके बैग में एक से डेढ़ किलो चांदी और चार से पांच ग्राम सोने के जेवरात थे।

कारोबारी को स्वरूप रानी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित