प्रयागराज , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के हंडिया क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गंगापार इलाके के हंडिया क्षेत्र निवासी रोहित ने शुक्रवार को अपनी पत्नी खुशबू को पीट-पीटकर मार डाला। युवक ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और लोहे के राड से पत्नी को पीटने लगा। चीख पुकार सुनकर परिवार और आसपास के लोग दौड़े। लोग चिल्लाते रहे, और दरवाजा पीटते रहे लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। पत्नी खून से लथपथ होकर गिर गई तब भी आरोपी वहीं बैठा रहा।

करीब एक घंटे बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया। इसके बाद महिला को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लोहे की रॉड को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक की पूछताछ से साफ हुआ है कि वह पत्नी के चरित्र पर शक करता था। पति को शक था कि उसकी पत्नी का ससुर के साथ अवैध संबंध है। खुशबू के पिता शोभनाथ का आरोप है कि इससे पहले भी उनका दामाद हत्या की कोशिश कर चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित