प्रयागराज , दिसंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के कैंट क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राजापुर कछार इलाके का निवासी ऑटो रिक्शा चालक आकाश सोनी उर्फ गोलू (26) का भाई एजी ऑफिस के पास सब्जी और नारियल का ठेला लगाता है। गुरुवार रात 9 बजे राजापुर कछार में अपने दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद गोलीबारी हो गई। एक गोली आकाश की कनपटी में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।
गोली चलने की आवाज सुनकर कुछ दूरी पर बैठे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और एक खोखा बरामद किया है।आकाश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आकाश अपने जिन लोगों के साथ बैठा था, उन्हीं से किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था और उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया।घटना के बाद राजापुर कछार इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले के खुलासे का दावा कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित