प्रयागराज , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर मामूली विवाद के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि नीमसराय के रहने वाले रविंद्र उर्फ मुन्नू पासी की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई। उसका मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप के पास विवाद हुआ था। मृतक रोडवेज में संविदा पर ड्राइवर बताया जा रहा है, कुछ युवकों से कहासुनी के बाद मार-पीट हुई थी, इसमें रविन्द्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया था। परिजन रविंद्र को एसआरएन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना से गुस्साए परिजन शव लेकर नीम सराय धूमनगंज घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे।

परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत रविंद्र की हत्या की गई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।अफसर परिजनों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन गुस्साए परिजनों ने कई वाहनों और पेट्रोल पंप में भी तोड़फोड़ की है,मौके पर अभी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित