प्रयागराज , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद इलाके में सोमवार सुबह एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाले अनवर का फर्नीचर और मैट्रेस का कारोबार है। उनका घर में ही गोदाम और छोटा कारखाना भी है, जहां रोजाना फर्नीचर तैयार किया जाता है। सुबह करीब आठ बजे अचानक ऊपर की मंजिल पर बने कारखाने से धुआं उठने लगा। कुछ ही मिनटों में धुँआ ने आग में तब्दील हो गया और आग ने भीषण रूप ले लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरे फर्नीचर गोदाम में रखा लकड़ी, गद्दे, गोंद और अन्य सामग्री धू-धू कर जलने लगी। तेज लपटें और काला धुआं आसमान तक उठता दिखा।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।सूचना मिलते ही अतरसुइया थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए कई गाड़ियों को लगाया गया है। दमकल कर्मी लगातार पानी डालकर लपटों को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटे हैं। घटना स्थल के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।वही आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।लेकिन राहत की बात ये है की कोई जनहानि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित