प्रयागराज , नवंबर 18 -- ) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जीआरपी पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ मंगलवार को दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।

तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। अभियुक्तों के बैग में अलग-अलग ब्रांड की बरामद की गई शराब की कीमत एक लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है।

जीआरपी ने प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तारकिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में रौशन कुमार (18) और अजय कुमार (21) है। दोनों अभियुक्त बिहार के पटना के रहने वाले हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आबकारी अधिनियम के तहत जीआरपी थाना प्रयागराज में मुकदमा दर्ज किया है।

अभियुक्त ट्रेनों से शराब की तस्करी कर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते थे।

जीआरपी प्रयागराज प्रभारी निरीक्षक ने अकलेश कुमार सिंह ने बताया की सूचना मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर राम करन सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी छिवकी को सूचना दी गई जिसके बाद इन लोगों की गिरफ्तारी की गई है आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित