प्रयागराज , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में सोमवार रात आतिशबाज़ी के दौरान सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों में आग लग गई।
घटना रात करीब 11 बजे की है, जब लोग दिवाली मना रहे थे और पास ही खड़ी ट्रकों में अचानक आग लग गई। जिसमें एक ट्रक पूरी तरह से जलाकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतिशबाज़ी के चलते एक चिंगारी ट्रकों तक पहुंच गई, जिससे पहले एक ट्रक ने आग पकड़ी और फिर आग दूसरे ट्रक तक फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। हालांकि, समय पर आग पर काबू पा लेने से आसपास की बस्तियों और अन्य वाहनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। फायर बिग्रेड के अधिकारी ने बताया ट्रक में आग आतिशबाजी के कारण लगी थी, जिसको फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने समय पर ही बुझा दिया गया है कोई जनहानि नही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित