प्रयागराज , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के गौहरपुर गांव में कल रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण, नगदी और महत्वपूर्ण कागजात चुरा ले गए।
घटना तब सामने आई जब आज सुबह घर की मुखिया ने दरवाजा खुला देखा। गौहरपुर निवासी दीप चंद्र मौर्य के घर में यह चोरी हुई। घर में उनकी मां कमला देवी और पत्नी रहते हैं। परिवार के सदस्य रोज की तरह खाना खाकर सो गए थे।अज्ञात चोरों ने बुधवार देर रात में घर के बगल में बने दो कमरों के ताले तोड़े।
पीड़ित दीपचंद ने बताया कि चोर बक्से में रखे दो सोने की लॉकेट, दो अंगूठी, एक जोड़ी पायल, छागल, एक पेटी, माथ बेदी और अन्य आभूषण ले गए। इसके अलावा बैग में रखे 72,000 रुपये नकद भी चुरा ले गए। दीपचंद ने बताया कि उनके भाई दिलीप की शादी तय हो गई थी, जिसके लिए उनकी मां कमला देवी ने बहू के लिए ये आभूषण बनवाए थे। चोरी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सुबह करीब पांच बजे दीपचंद की माता कमला देवी जब पशुओं को चारा डालने के लिए उठीं, तो उन्होंने दरवाजा खुला देखा और चोरी का पता चला। तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दीपचंद ने सराय ममरेज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तहरीर प्राप्त हुई है जाँच की जा रही है जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित