प्रयागराज , दिसंबर 26 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के एयरपोर्ट क्षेत्र में गुरुवार देर रात माफिया अतीक अहमद की स्टाइल में रील बना रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवाओं ने अतीक अहमद की धमकाने वाली वॉइस रिकॉर्डिंग लगाकर रील बनाई थी। एक रील में कहा था कि माफिया मतलब गद्दी और गद्दी मतलब माफिया। रील में गालियों का भी प्रयोग किया गया था। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने के एस आई ब्रह्मेश मिश्र ने मुकदमा दर्ज कराया है। युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।
पुलिस ने बताया कि एफआईआर के मुताबिक 25 दिसंबर को पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। एयरपोर्ट चौराहे से एरावत चौराहे के बीच कुछ गाड़ियों जिनमें 10 से 12 लोग स्टंट करते हुए रेस लगा रहे थे। इसके अलावा कुछ युवक वीडियो भी बना रहे थे। उनकी इस हरकत से लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई।रोड की मरम्मत कर रहे और पौधों में पानी डाल रहे मजदूर और कर्मचारी भी इधर-उधर भागने लगे,इस हरकत से लोगों में डर का माहौल हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित