प्रयागराज , अक्टूबर 15 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के फूलपुर इलाके में एक किशोर का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने बताया कि बाबूगंज क्षेत्र के कन्नौजा खुर्द गांव निवासी हसनैन आलम (15) का मंगलवार शाम बाइक सवारों ने अपहरण कर लिया था जबकि आज सुबह उसका शव गुलचपा नहर भरौरी में मिला। नहर के किनारे मृतक की रक्तरंजित शर्ट और ईंट मिली है। मृतक की मां का आरोप है कि रिश्ते के मामा ने रंजिश के चलते उसकी हत्या कराई है। पुलिस ने नहर से शव निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। मौके से सबूत जुटाए जा रहे है हैं।

उन्होने बताया कि कन्नौजा खुर्द गांव निवासी परवेज आलम पुणे में प्राइवेट नौकरी करते हैं। गांव में उसकी बीवी आशियां बेगम अपने चार बच्चों के साथ रहती हैं। सबसे बड़ा बेटा हसनैन आलम था। उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और घर पर ही रहता था। हसनैन मंगलवार शाम को करीब 5 बजे घर से सब्जी लेने के लिए बाजार की तरफ गया था। देर शाम को जब हसनैन वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।

चश्मदीदों ने बताया शाम करीब 5.10 बजे उसे उसके कुछ जानने वालों के साथ बाइक पर बैठ कर जाते देखा गया था। रातभर परिजनों ने उसकी तलाश की, जब नहीं मिला तो थाने में तहरीर दी। मां आशियां ने हसनैन के रिश्ते के मामा सईद बाबा पर अपहरण और हत्या कराने का आरोप लगाया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है जल्द ही इस हत्या का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित