प्रयागराज , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) का एक्शन लगातार जारी है। पीडीए ने मंगलवार सुबह सील किए गए चार ढाबों को बुलडोजर से ध्वस्त किया, इन ढाबों का अवैध रूप से बगैर अनुमति के संचालन किया जा रहा था।
प्रयागराज के क्षेत्रीय अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने की आज यह बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को सिविल लाइंस क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहा था। आज इन ढाबों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि पीडीए ने सिविल लाइंस के एजी ऑफिस चौराहे पर स्थित चार ढाबों को रविवार को सील कर दिया था, ये सभी ढाबे अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। इन ढाबों के नाम द- विंटेज ढाबा, हरीश भोजनालय, शिव शंकर शुद्ध शाकाहारी भोजनालय और शिवम ढाबा शुद्ध शाकाहारी भोजनालय है जिनको सील किया गया था। सभी व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कैंट थाने में तहरीर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडीए की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। जल्द ही आगे की विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित