प्रयागराज,25 सितंबर (वार्ता ) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मंडल को पूर्वांचल के पहले सैनिक स्कूल की सौगात मिली है। गंगा पार इलाके के नवाबगंज में स्थित ऐक्सेस इंटरनेशनल स्कूल को सैनिक स्कूल सोसाइटी मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस नई दिल्ली ने सैनिक स्कूल संचालित करने का मंजूरी प्रदान किया है। कालेज के प्रबंधक योगेंद्ग गुप्ता ने बताया कि प्रयागराज में पीपीपी मॉडल में खुलने वाला यह सैनिक स्कूल यूपी का पीपीपी मोड में खुला चौथा और पूर्वांचल का पहला सैनिक स्कूल होगा। सैनिक स्कूल की मान्यता मिलने के बाद अब जनवरी 2026 से कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।देश में पीपीपी मॉडल में 100 सैनिक स्कूल खोले जाने के क्रम में ऐक्सेस इंटरनेशनल स्कूल नवाबगंज को यह जिम्मेदारी मिली है। प्रयागराज के संयुक्त शिक्षा निदेशक आर एन विश्वकर्मा ने गुरुवार को बताया कि सैनिक स्कूल सोसायटी मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस नई दिल्ली की मंजूरी मिलने के बाद अब कक्षा 6 और 9 की 80-80 सीटों पर जनवरी 2026 से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगा।उनके मुताबिक इसमें 60 फ़ीसदी सीटें सैनिक स्कूल समिति की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा और 40 फीसदी सीटें मैनेजमेंट कोटे से भरी जाएगी। प्रयागराज के बच्चों के लिए सैनिक स्कूल एक सौगात की तरह है। यहां बच्चों को न केवल अनुशासित शिक्षा मिलेगी बल्कि यहां पर चरित्र निर्माण और संस्कार भी मिलेगा। इसके साथ ही उनमें देशभक्ति और सेना के प्रति सम्मान का भाव पैदा हो ऐसी शिक्षा दी जाएगी। पीपीपी मोड में संचालित होने वाले सैनिक स्कूलों में सारे नियम सैनिक स्कूल सोसायटी मिनिस्ट्री आफ डिफेंस की ओर से लागू किए जाएंगे। इसके साथ ही सीबीएसई पाठ्यक्रम पर यहां पर बच्चों शिक्षा की जाएगी। खास बात है कि पीपीपी मोड में संचालित होने वाले सैनिक स्कूल में को- एजुकेशन मोड में शिक्षा दी जाएगी। यानि यहां पर बालक और बालिकाएं दोनों शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित