प्रयागराज,02नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद सिद्ध दोष बंदी उदय राज लोध ने कल देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बंदी ने कारागार परिसर के चक्र संख्या दो में दरी गोदाम के सामने लगे आम के पेड़ की टहनी में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,शनिवार को शाम में 60 वर्षीय बंदी उदय राज लोध की फांसी लगा ली। बाद में बंदी को फांसी के फंदे से उतार कर जेल अस्पताल ले जाया गया। जेल में तैनात डॉक्टर धीरज पांडेय और डॉक्टर संजय कुमार गौतम ने जांच के बाद शाम 6:05 बजे उसे मृत घोषित कर दिया।

कौशांबी जिला जेल से 20 जुलाई 2025 को नैनी सेंट्रल जेल शिफ्ट किय गया था। मृतक सिद्ध दोष बंदी कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बरुआ गांव का रहने वाला था। मृतक कैदी को 23 दिसंबर 2023 को हत्या के आरोप में एडीजे कौशांबी ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील भी दाखिल की गई थी।मृतक के परिवार की तरफ से मृतक सिद्ध दोष बंदी की अपील हाई कोर्ट में विचाराधीन है,जेल प्रशासन ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,। मृतक दोष सिद्ध बंदी के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। वही इस मामले को लेकर न्यायिक जांच भी शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित