मुंबई , दिसंबर 28 -- दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार प्रभास ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की तारीफ की है।

हैदराबाद में हुए द राजा साब के ग्रैंड प्री-रीलिज इवेंट ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं। भारत की सबसे बड़ी हॉरर-फैंटेसी फिल्म के इस धमाकेदार इवेंट में रेबेल स्टार प्रभास लंबे समय बाद पब्लिक अपीयरेंस देते नज़र आए, और बस फिर क्या. भीड़ में बिजली सी दौड़ गई। हजारों फैंस की जबरदस्त मौजूदगी ने माहौल को और भी जोशीला बना दिया।

स्टेज पर आते ही प्रभास ने बेहद अपनापन दिखाते हुए दर्शकों से बातचीत की, फिल्म की जर्नी शेयर की और पूरे कास्ट-क्रू का दिल से शुक्रिया अदा किया। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं उनकी संजय दत्त के लिए कही गई तारीफों ने।

प्रभास ने संजय दत्त के लिए कहा, "संजय सर. आपकी सिर्फ स्क्रीन पर मौजूदगी ही काफी है। जब क्लोज़-अप आप पर आता है तो पूरा फ्रेम आपका हो जाता है। मैं जब उनकी सीन्स डबिंग के दौरान देख रहा था, तो अपने ही सीन भूलने लग गया।"प्रभास की इस बात ने साफ कर दिया कि फिल्म द राजा साब में संजय दत्त का रोल जबरदस्त होने वाला है, और वही शायद फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट भी बने।

मरुधि द्वारा लिखित और निर्देशित द राजा साब पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवीवाई एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। भारत की सबसे बड़ी हॉरर-फैंटेसी एंटरटेनर कही जा रही यह फिल्म 09 जनवरी 2026 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित