मुंबई , अक्टूबर 05 -- दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म 'द राजा साब' की डबिंग शुरू हो गयी है।

पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले मारूति के निर्देशन में बन रही द राजा साब की डबिंग शुरू हो चुकी है।प्रभास खुद अपनी हिंदी डबिंग कर रहे हैं, जिससे उत्तर भारत के उनके फैंस रोमांचित हो गये हैं। इस फिल्म में प्रभास सुपरनैचुरल अवतार में नज़र आने वाले हैं।

प्रोडक्शन हाउस ने डबिंग स्टूडियो से बीटीएस तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "जल्द सुनाई देगा #द राजा साबका राग, रोमांस और राइड!" फिल्म द राजा साब पांच भाषाओं तेलुगु, हिन्दी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 09 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, ज़रीना वहाब, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, बोमन ईरानी और ऋद्धि कुमार की भी अहम भूमिका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित