मुंबई, सितंबर 30 -- रिबेल स्टार प्रभास की आने वाली पैन-इंडिया हॉरर-फैंटेसी ड्रामा द राजा साब का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।

पैन-इंडिया फ़िल्म द राजा साब के ट्रेलर में मस्त हंसी, इमोशन और ड्रामा का भी तड़का है।ट्रेलर की ओपनिंग में बमन ईरानी, प्रभास को हिप्नोटिज़्म से कंट्रोल करते दिखते हैं - सीधा मिस्ट्री और टेंशन।

फ्लैशबैक में दादी मां की माँ दुर्गा से प्रार्थना, भूतिया हवेली, डरावनी लड़ाइयाँ और बैकग्राउंड म्यूज़िक सब मिलकर दिल दहला देते हैं। तभी एंट्री होती है संजय दत्त की - खतरनाक अंदाज़ में - जिसने तो रोंगटे खड़े कर दिए। एंडिंग में ट्विस्ट, प्रभास का डबल रोल, असली राजा का राज़ - फैंस को और भी क्यूरियस कर गया।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 105 थिएटर्स में मासी स्क्रीनिंग - फैंस के हल्ले, सीटियां, चीयर्स ने इसे पब्लिक फेस्टिवल बना दिया।

निर्देशक मारुति ने कहा, "द राजा साब हमारे लिए सिर्फ फिल्म नहीं, इमोशन है। प्रभास गरु ने जो एनर्जी दी है, वो स्क्रीन पर देखना ही अलग मज़ा देगा। हाल ही में इंट्रो सॉन्ग फिनिश हुआ। ये हमारे डार्लिंग सुपरस्टार के लिए प्यार का तोहफ़ा है।"निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने कहा, "इंडिया का सबसे बड़ा हॉरर सेट, सबसे दमदार कास्ट और प्रभास, हमारा टारगेट हमेशा एक अनफ़ॉरगेटेबल पैन-इंडिया स्पेक्टेकल बनाना था। ट्रेलर पर इतना प्यार देखकर हमें यकीन हो गया है कि असली जादू 09 जनवरी को होगा।"टीजी विश्व प्रसाद और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी मेगा-एंटरटेनर द राजा साबपांच भाषाओं तेलुगु, हिन्दी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में प्रभास के संजय दत्त, ज़रीना वहाब, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, बोमन ईरानी और ऋद्धि कुमार की भी अहम भूमिका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित