आगरा , अक्टूबर 21 -- दीपावली के अगले दिन यानी मंगलवार सुबह प्रदूषण और धूल की वजह से ताजमहल परिसर में दृश्यता स्तर कम हो गया।
यमुना किनारे बने ताज व्यू पॉइंट से ताजमहल धुंधला दिखाई दे रहा था जबकि सुबह के वक्त ताजमहल धवल और चमकता हुआ दिखाई देता है। स्थानीय निवासी सुबह सुबह टहलने निकले तो ताजमहल आम दिनों की तरह दिखाई नहीं दे रहा था बल्कि धूल में लिपटा हुआ दिखाई दे रहा था। जो पर्यटक सुबह के वक्त ताजमहल की खूबसूरती देखने के लिए आते हैं वो भी निराश थे। देश दुनिया से बड़ी तादात में यमुना के किनारे ताज व्यू प्वाइंट से पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित