इंदौर , अक्टूबर 23 -- प्रतीका रावल (122) और स्मृति मंधाना (109) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 212 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला विश्व कप के वर्षा बाधित मुकाबले में गुरूवार को 49 ओवर में तीन विकेट पर 340 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते ओपनिंग साझेदारी में दो सौ से ज्यादा रन जोड़े। भारत की टूर्नामेंट में शतकों की तलाश इस मैच में पूरी हुई और एक नहीं दो शतकों का नजारा देखने को मिला। स्मृति ने 95 गेंदों पर 109 रन में 10 चौके और चार छक्के लगाए जबकि प्रतीका ने 134 गेंदों पर 122 रन में 13 चौके और दो छक्के लगाए।

प्रतीका ने स्मृति के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 गेंदों में 76 रन जोड़े। रोड्रिग्स ने फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 35 गेंदों में अविजित 48 रन जोड़कर भारत को 49वें ओवर में 336 रन तक पहुंचा दिया। रोड्रिग्स ने 55 गेंदों पर नाबाद 76 रन में 11 चौके मारे। हरमन 10 रन बनाकर आउट हुईं।

48 ओवर के बाद बारिश आने के कारण खेल रोक देना पड़ा। इस मैच को देखने के लिए रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी।आंकड़ों के अनुसार दर्शकों की संख्या 23180 है और यह किसी लीग मैच के लिए सबसे अधिक है, जो गुवाहाटी में हुए पहले मैच से भी अधिक है। मैच जब शुरू हुआ तो भारत को एक ओवर ही खेलने का मौका मिला जिसमें भारत ने हरमन का विकेट खोकर स्कोर को 49 ओवर में 340 रन तक पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित