प्रतापगढ़ , नवम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा हत्या के अभियोग से संबंधित अभियुक्त संतोष विश्वकर्मा को गुरुवार को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त सन्तोष कुमार प्रताप गढ़ शहर के स्टेशन रोड पर अपनी पत्नी और बच्चो के साथ रहता था। पिछली 26 नवंबर को सुबह बच्चों के स्कूल चले जाने के बाद संतोष ने अवसर पाकर घर के भीतर चाकू से गला रेतकर अपनी पत्नी मन्जू की हत्या कर दी और फरार हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित