प्रतापगढ़ , अक्तूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने मायके में संदिग्ध परिस्थितियो मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हरि का पूरा निवासी रीना का विवाह पिछली जून को सुलतानपुर के करौंदी थाना के शकरदे गांव निवासी बबलू के साथ हुआ था। दीपावली के अवसर पर रीना का भाई प्रमोद उसे विदा कराकर मायके ले आया था। सोमवार रात विवाहिता ने गांव के बाहर नहर के किनारे चिलबिल के पेड़ से लटक कर जान दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित