प्रतापगढ़ , नवंबर 08 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर क्षेत्र मे पुलिस ने हत्या के आरोपी 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को शनिवार को सशस्त्र मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि सांगीपुर पुलिस व स्वाट टीम/सर्विलांस टीम ने हत्या के अभियोग में वांछित 50 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त सौरभ शुक्ला को आज उसरिहा जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होने बताया कि 22 अक्टूबर को ग्राम बावरिया थाना सांगीपुर में आरोपी ने रुद्र प्रताप पाण्डेय पर हमला कर उसे घायल कर दिया था जिनकी तीन नवंबर को श्री राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में मृत्यु हो गयी थी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित