प्रतापगढ़ , दिसंबर 31 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में एक महिला और उसकी नातिन की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिवारीपुर गांव निवासी राम संजीवन की पत्नी सुमित्रा (40) अपनी एक वर्षीय नातिन आर्या को गोद में लेकर दूध डेयरी पर जा रही थी। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया जिसमें दोनों की मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित