प्रतापगढ़ , अक्टूबर 20 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले की जेठवारा पुलिस ने चार जिन्दा देशी बम के साथ शातिर बदमाश इकराम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि शातिर बदमाश इकराम (30) निवासी ग्राम उदापुर को नूरपुर नगर की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त इकराम का अपराधिक इतिहास है इस पर प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज, थाना मान्धाता, थाना जेठवारा, थाना लालगंज में हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, विस्फोटक अधिनियम जैसे लगभग 14 गंभीर अपराध पंजीकृत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित