प्रतापगढ़ , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शहर के न्यू कालोनी बाबा गंज में कल देर शाम नर्स बंदना ने फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली।
मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। घटना के समय उसकी दोनों बेटियां घर के बाहर खेल रही थी।
जनपद अमेठी के गौरी गंज के हरचंदपुर के रहने वाले अमित की पत्नी बंदना (35) अपनी दो बेटियों के साथ न्यू कालोनी बाबा गंज में किराए के मकान में रहती थी। बंदना राजा प्रताप बहादुर महिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ ओ टी टेक्नीशियन का काम देखती थी। बंदना को छह अक्टूबर को नौकरी से निकाल दिया गया था तब से वह तनाव में रहती थी। सी ओ सिटी प्रशांत राज ने गुरुवार को बताया है कि मृतका के पति को सूचना दे दी गई है। बंदना ने यह कदम क्यों उठाया परिजनों के आने के बाद स्पष्ट होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित