प्रतापगढ़ , दिसंबर 7 -- उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के देवसरा क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद एक गो तस्कर को दायें पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि बीती रात आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत भीखमपुर नहर पुलिया के पास मुठभेड़ में पुलिस ने गोवध हत्या का प्रयास व पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त ओंकार नाथ को दायें पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्त को इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित