नयी दिल्ली , नवंबर 29 -- राउंडग्लास टेनिस अकादमी के एथलीटों ने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) वर्ल्ड जूनियर्स टेनिस टूर जे100 नई दिल्ली टूर्नामेंट में खिताबों की क्लीन स्वीप पूरी की। उन्होंने यहां डीएलटीए टेनिस स्टेडियम में सिंगल्स और डबल्स दोनों टाइटल जीते। प्रणील शर्मा ने साथी अकादमी खिलाड़ी आश्रव्य मेहरा के खिलाफ एक रोमांचक फाइनल में लड़कों का सिंगल्स खिताब जीता और आदित्य मोर के साथ मिलकर डबल्स खिताब भी जीता।
सिंगल्स फाइनल में, पांचवीं सीड प्रणील ने तीसरी सीड आश्रव्य को तीन सेट के रोमांचक मुकाबले में 6-3, 1-6, 7-6 (8-6) से हराया। इसके बाद प्रणील ने आदित्य मोर के साथ मिलकर टॉप सीड तविश पाहवा और समर्थ सहिता को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया।
प्रणील ने सेमीफाइनल में चौथी सीड व्रज गोहली को 6-4, 6-1 से हराया और फिर क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड आराध्या क्षितिज को 7-6, 3-1 (रिटायर्ड) से हराया। दूसरे राउंड में, उन्होंने शिवतेज सिरफुले को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराया और पहले राउंड में रोहित गोबीनाथ को आसानी से 6-4, 6-1 से हराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित