नयी दिल्ली , दिसंबर 11 -- राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते देश के प्रति उनकी सेवाओं को याद किया।

राष्ट्रपति मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में स्वर्गीय मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।

उप राष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया पर अपने श्रद्धांजलि संदेश में स्वर्गीय मुखर्जी को एक महान राजनेता के रूप में याद किया और कहा कि उनका उत्कृष्ट राजनीतिक जीवन दशकों तक समर्पित राष्ट्रीय सेवा के साथ व्यतीत हुआ।

उपराष्टपति ने कहा कि सांसद, मंत्री और बाद में राष्ट्रपति के रूप में अपनी अनेक भूमिकाओं में श्री प्रणब मुखर्जी ने भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं को सुदृढ़ करने में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने कहा कि श्री मुखर्जी की बुद्धिमत्ता और सार्वजनिक जीवन के प्रति अनुकरणीय प्रतिबद्धता राष्ट्र को प्रेरित करती रहेगी।

प्रधानमंत्री ने श्री मुखर्जी को एक महान राजनेता और असाधारण विद्वत्तापूर्ण व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उन्होंने दशकों के सार्वजनिक जीवन में अटूट समर्पण के साथ देश की सेवा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित