पौड़ी , दिसंबर 05 -- उत्तराखंड में पौड़ी पुलिस जनपद में सघन जांच अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में जनपदभर में चल रहा सघन यातायात जांच अभियान में पुलिस ने कल शाम से लेकर अब तक नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल आठ वाहन चालकों को ड्रंक एंड ड्राइव में पकड़ा और मौके पर ही उनके वाहन सीज़ करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस ने रैश ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट और मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने जैसे उल्लंघनों पर भी सख्ती दिखाई है। अभियान के दौरान 19 चालकों के विरुद्ध चालान काटे गए।
इसके अतिरिक्त विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जनपदभर में कुल 108 वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चलाने के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित