पौड़ी , दिसम्बर 31 -- उत्तराखंड के पौड़ी जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय में स्थित बालिका एवं बालक अंबेडकर छात्रावास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिये।
बुधवार को किए गए औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित दुबड़िया को निर्देशित किया कि दोनों छात्रावासों में माह में कम से कम एक बार चिकित्सकों द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। उन्होंने मेस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही निर्धारित मेनू व्यवस्थित रूप से तैयार कर उसे प्रदर्शित करने तथा मेनू के अनुरूप पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को भोजन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए।
बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्नानघर, कमरों एवं मेस की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय एवं विद्युत व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। छात्राओं से संवाद कर उन्होंने छात्रावास की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
बालक छात्रावास में निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तकों की आवश्यकता के संदर्भ के विषय में अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी से आवश्यक पुस्तकों की सूची मांगी, जिससे पुस्तकें उपलब्ध करायी जा सकें। साथ ही वॉशरूम की छत एवं दीवारों में सीलन की मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए गए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दुबड़िया ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दोनों छात्रावासों में स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा आवश्यक मरम्मत, खेल सामग्री एवं पुस्तकों की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी।
निरीक्षण में छात्रावास अधीक्षक पंकज देवली सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित