मधुबनी , नवंबर 13 -- बिहार में मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के महुआ गांव में बुधवार को पैसे के लेन- देन के विवाद को लेकर गोली चलने की घटना हुई, जिसमें महुआ निवासी मदन यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और मुख्य आरोपी दिव्यांशू उर्फ छोटू पासवान, पिता जितेन्द्र कुमार पासवान, निवासी ग्राम सुक्की, थाना खजौली को आग्नेयास्त्र सहित गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में शामिल अन्य दो आरोपी अमरजीत यादव और सूरज यादव, निवासी ग्राम छपराढी, फिलहाल फरार हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सघन छापेमारी जारी है।

मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस ने बताया है कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रगति पर है और जल्द ही शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच से यह स्पष्ट होता है कि विवाद की जड़ आपसी पैसों का लेन- देन था, जो बाद में हिंसक रूप ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित