भरतपुर , जनवरी 10 -- राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र में धूलवास मोड़ के समीप खेतों में शनिवार को एक शव लटका मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटके शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने उन्हें पेड़ से शव उतारने नहीं दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त डडैला की झोपड़ी (गज्जूपुरा) निवासी हरिराम मीणा (60) रूप में हुई है। फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का। पुलिस के समझाने के बाद शव पेड़ से उतारा गया। शव के कपड़ों से पुलिस को एक स्टांप पेपर मिला जिसमें कुछ लोगों के नाम और जान से मारने की धमकी का उल्लेख है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित