भरतपुर , नवम्बर 11 -- राजस्थान में भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात खेड़ली मार्ग पर कटारा गांव के पास अज्ञात चोर पेट्रोल पम्प से एक डंफर चुराकर ले गये।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि डंफर में लगे जीपीएस को भी बदमाश करीली गांव के पास तोड़कर फेंक गए। पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर वीरेंद्र कुमार ने डंफर चोरी का मामला दर्ज कराया है।
डंफर चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया है, लेकिन चोरो या डंफर का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित