जोधपुर , जनवरी 01 -- राजस्थान में नागौर के पूर्व सांसद भानु प्रकाश मिर्धा का गुरुवार को निधन हो गया।
वह करीब 73 वर्ष के थे। उनके पुत्र मनीष मिर्धा के अनुसार सुबह 10.45 बजे उनका निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दोपहर एक बजे जोधपुर में चौपासनी रोड़ मिर्धा फार्म पर किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री नाथूराम मिर्धा के पुत्र श्री भानु प्रकाश मिर्घा अपने पिता के निधन के बाद रिक्त हुई नागौर संसदीय सीट पर वर्ष 1997 में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रुप में सांसद निर्वाचित किए गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख प्रकट करते हुए कहा है कि श्री भानुप्रकाश मिर्धा का निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित