बैतूल, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शुक्रवार को एक नीजि कार्यक्रम में शामिल होने बैतूल जिला पहुँची थी, जहाँ उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने से हडकंप मच गया। जिसके बाद प्रशासन ने घोड़ाडोंगरी और शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल टीमों को अलर्ट कर दिया गया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, उमा भारती बैतूल जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नज़र रखे हुए है।
उधर जिला प्रशासन ने घोड़ाडोंगरी और शाहपुर सामुदायिक केंद्रों में आपात चिकित्सा सेवाओं को सक्रिय कर दिया है। साथ ही स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य अमले को भी सतर्क कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक बुलेटिन जारी नहीं किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित