कोटा , अक्टूबर 07 -- राजस्थान के पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर का मंगलवार को कोटा जिले के सांगोद के पास उनके पैतृक गांव कुंदनपुर में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

श्री सिंह के अंतिम संस्कार में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल, पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) की महासचिव राखी गौतम, सहित सहित अन्य कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित