धार , जनवरी 08 -- मध्यप्रदेश के धार में एक पूर्व पार्षद व भारतीय जनता पार्टी नेता विशाल राठौर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज हुआ है।

भाजपा नेता पर आरोप है कि उसने वाहन चैंकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों से विवाद किया था। एएसआई ने समझाने की कोशिश की तो भाजपा नेता ने गालियां देना शुरु कर दिया था। इधर विवाद की सूचना मिलने पर थाने से पुलिसबल भी मौके पर पहुंच गया था। पुलिस ने अब आगामी कार्रवाई करते हुए प्रकरण की विवेचना शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित