गुवाहाटी/शिलांग , जनवरी 05 -- पूर्वोत्तर भारत और बंगलादेश में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 आंकी गयी।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि हालांकि राज्य में कहीं से भी किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन एक बुजुर्ग महिला घर से बाहर भागते समय गंभीर रूप से घायल हो गयी।
भूकंप के झटके आज तड़के 4:17 बजे महसूस किये गये और इसका केंद्र मध्य असम के मोरीगांव में धरती की सतह से 50 किलोमीटर गहरायी में था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित