पौड़ी , दिसम्बर 11 -- उत्तराखंड के पौड़ी में पुलिस ने पूजा पाठ के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मुख्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 19 सितंबर 2025 को वादी राकेश चन्द्र बलोदी, निवासी- सतपुली द्वारा थाना सतपुली में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी माताजी को फोन पर पूजा-पाठ एवं अनुष्ठान कराने के नाम पर पांच लाख 58 हजार की आनलाइन ठगी की।
इस संबंध में थाना सतपुली पर मु0अ0सं0 में बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा आमजन के साथ हो रही साइबर एवं आर्थिक धोखाधड़ी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर अभियुक्तों की पहचान एवं शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार एवं क्षेत्राधिकारी पौड़ी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सतपुली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल सर्विलांस, सुरागसी-पतारसी, तथा उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का गहन परीक्षण करते हुए मामले की सतत एवं प्रभावी विवेचना की गई। लगातार प्रयासों एवं तकनीकी सर्विलांस के आधार पर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त मोसीन मलिक (32) को मुजफ्फरनगर उ०प्र० से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित